जीनियस ग्लोबल स्कूल में बच्चों को सिखाएं टेबल मैनर्स…

Spread the love

जीनियस ग्लोबल प्लेस्कूल ने हेल्थ इज़ वेल्थ के थीम पर वीरवार को हेल्थी फ़ूड और टेबल मैनर्स वर्कशॉप का आयोजन किया। जिसमें स्कूल की प्री-नर्सरी और नर्सरी कक्षाओं के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में स्कूल डायरेक्टर नीति शर्मा विशेष रूप से मौजूद रही। उन्होंने कहा की वर्कशॉप के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को हेल्दी फ़ूड और टेबल मेनर की जानकारी होना बेहद जरूरी है। इन दिनों जिस तरह मौसम में अचानक बेहद गर्मी आई है, ऐसे में बहुत ज़रूरी हो जाता है की बच्चे साफ़ पानी और पोष्टिक आहार के सेवन के साथ ही खुद को भी साफ़ सुथरा रखें।

जिससे किसी भी तरह के संक्रमण से बचा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने हैंड वॉश के गुण और अहमियत की जानकारी के साथ भोजन को सही ढंग से खाना खाने के तरीके भी सिखाए। कार्यक्रम में स्कूल की अध्यापिकाओं ने बच्चों को पौष्टिक आहार की जानकारी दी। साथ ही सभी को भोजन करने का सही समय और ढंग के बारे में जानकारी दी। बच्चों ने भी पूरे उत्साह से प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में निशिता, तृषा, अमाया, आलिया, दैविक, प्रभमेहर, साहस, एवंशी, पार्थिव, सिद्धार्थ, रिहान, मौलिक, प्रिशा, तनाया, कृधा, शिवांश, माधवन, रुद्रा, अद्विक, अग्रीमा, राइशा, हियांश, उर्मिक, नितिन, सान्वी, अवीर, आईरा, शेर्यल, धवनित और नक्श बंसल का परफॉरमेंस बेहतरीन रहा। नीति शर्मा ने  मोनिका, भावना, ऊषा और अम्बिका का इस कार्यक्रम में योगदान के लिए धन्यवाद किया