जिला युवा अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि युवाओं को अपनी संस्कृति इतिहास स्वतंत्रता संग्राम के मूल्य के प्रति जागृत करने और उनमें विकासात्मक बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने चंबा में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है |
जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र चंबा विवेक कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत के बारे में लोगों को जागरुक करना है। जिले में युवा कलाकारों,लेखको,फोटोग्राफ और बक्ताओं की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रस्तावित अगले सप्ताह को जिला स्तरीय युवा उत्सव करवाया जा रहा है। उत्सव में भाग लेने वाले विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार और राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 6 तरह की प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें युवा कलाकार शिविर, युवा कविता, लेखन शिविर, फोटोग्राफी, भाषण व सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह में युवा प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।इस उत्सव में केवल वही प्रतिभागी भाग ले सकते हैं, जो जिला चंबा के स्थाई निवासी हैं। उनकी आयु 15 से 29 वर्ष हो । प्रतिभागी अपना पंजीकरण नेहरू युवा केंद्र के कार्यालय चंबा में फॉर्म लेकर करवा सकते हैं | इसके लिए अंतिम तिथि 08 अक्टूबर है। युवा उत्सव से संबंधित जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र चंबा के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक 01899222329 और 7018196432 या ईमेल के माध्यम से भी कर सकते हैं।