हिमाचल प्रदेश राइफल एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला सोलन राइफल एसोसिएशन द्वारा टैगोर वनस्थली स्कूल कुठाड़ में तीनदिवसीय जिला स्तरीय शूटिंग कंपटीशन आज से शुरू हुई जिसमें विभिन प्रतियोगिताएं करवाई जा रही है। प्रतियोगिता के प्रथम दिन 12 बोर में ट्रैप 10 , राइफल स्पर्धा में 50 मीटर में 40 तथा 10 मीटर पिस्तौल एवं राइफल में 50 और 50 मीटर पिस्तौल में 10 शूटर्स ने भाग लिया ।
एसोसिएशन के महासचिव विजय ठाकुर द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया, उन्होंने बताया कि जो भी शूटर्स प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है वह कल शाम तक प्रतियोगिता स्थल पर आ कर भाग ले सकते है। उन्होंने कहा कि 11 मई को फाइनल मुकाबले होंगे । इस अवसर पर राष्ट्रीय शूटर्स अनिल प्रकाश , राजन चंदेल , अखिल ठाकुर , दुष्यंत सिंह ठाकुर और रवींद्र प्रकाश द्वारा प्रतियोगिताओं का संचालन किया गया।