जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए केन्द्रीय सूचना प्रसारण, युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केन्द्र द्वारा चलाई गई योजनाओं की समीक्षा बैठक बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई जिसमें सभी योजना की विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019-2020 से पहले की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने और जिन योजनाओं का काम शुरू नहीं हुआ है उनका बजट वापिस लेने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इन केन्द्रीय प्रायोजित योजनाओं के कार्यन्वयन के लिए अधिकारियों व समिति के गैर सरकारी सदस्यों के बहुमूल्य सुझाव भी प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनके ड्रीम प्रोजैक्टों में चार मुख्य जिसमें भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल मार्ग और कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन, हाईड्रो इंजीनियंरिंग कालेज तथा एम्स का कार्य है। भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल मार्ग और कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन का कार्य प्रगति पर है जिन्हें अगले वर्ष तक पूर्ण कर लिए जाएगें। उन्होंने बताया कि भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल मार्ग पर 20 टनलों का निमार्ण किया जा रहा है जिसमें से 7 टनलों का निर्माण कार्य किया जा चुका है और शेष टनलों का कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त रेल मार्ग पर 26 बड़े व छोटे पुलों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा शेष 12 पुलों का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि 1400 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित हो रहे एम्स का कार्य लगभग पूर्ण होने वाला है जिसका निकट भविष्य में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कभी भी लोकापर्ण कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि बंदला में 300 करोड़ रूपये की लागत से हाईड्रो इंजीनियंरिंग कालेज बहुत ही सुन्दर व शानदार बना है। उन्होंने कहा 300 करोड़ रूपये की राशि में से 75 करोड़ रूपये की धनराशि खुद के प्रयासों से स्वीकृत करवाई है। उन्होंने एम्स के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि एम्स में ओपीडी पहले ही शुरू की जा चुकी है और इसके अतिरिक्त अगले सप्ताह 150 बिस्तरों की आईपीडी शुुरू की जा रही है तथा सिटी स्कैन की मशीन स्थापित करने के साथ एम्स में डीआर सिस्टम व एमआरआई की मशीने भी निर्मित की जा रही है। उन्होंने बताया कि अगले माह एम्स में 2 ओटी भी चलाई जाएंगी और 16 बैड आईसीयू के भी शुरू किए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने सभी विभागों द्वारा चलाई गई योजनाओं पर चर्चा कर अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली गई। बैठक में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग, सदर विधानसभा के विधायक सुभाष ठाकुर, झंण्डूता के विधायक जीत राम कटवाल, जिला परिषद की अध्यक्षा मुस्कान, नगर परिषद के अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप, उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय, एसपी एसआर राणा, अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग चंद्र शर्मा सहित सभी उप मंण्डलाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।