बिलासपुर – उपायुक्त पंकज राय ने कोविड रोधी टीके लगाए जाने बारे बताया कि 7 अगस्त को जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा जिसका स्लाॅट बुक करने का समय 12 से 1 बजे तक का रहेगा।
उन्होंने बताया कि 7 अगस्त को 18 वर्ष से उपर के सभी लोगों को नागरिक चिकित्सालय बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तलाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कपाहडा, गेहडवीं, कलोल, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र बडगांव, घडोर, उप स्वास्थ्य केन्द्र छत, बलोह, पेहडवीं, मलरांव, दसलेहडा, डाहड में कोविड रोधी टीके लगेंगे।
इसके अतिरिक्त बचत भवन घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराडी, कुठेड़ा, हरलोग, हटवाड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुसनाल, करयलग, उप स्वास्थ्य केन्द्र लदा, तलवाडा, पन्तेहडा, चुराडी, भपराल, नागरिक चिकित्सालय मारकण्ड, घवाडल, एम्स कोठीपुरा, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र कंदरौर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टोबा, मलोखर, भजुन, एसीसी अस्पताल बरमाणा, उप स्वास्थ्य केन्द्र बैरी, चरणमोड में भी वैक्सिन लगाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला रौडा में केवल 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों तथा राजयकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड रोधी टीके लगेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि जिला से अब तक 222943 लोगों के कोविड-19 सैंपल लैब जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए, उनमें से 204842 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 12952 रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इसके अतिरिक्त 147 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है तथा 12811 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि जिला में अब तक कुल 304410 लोगों को कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके है। जिसमें से 60 वर्ष से उपर के 52093 लोगों को पहली डोज तथा 34934 लोगों को दूसरी डोज दी गई है। 45 से 59 वर्ष तक 68975 लोगों को पहली डोज व 48267 लोंगो को दूसरी डोज और 18 से 44 आयु वर्ग के 100002 लोगों को पहली डोज व 139 लोगों को दूसरी डोज को लगाई गई है।