जाबली मे पुलिया बंद होने से बारिश का सारा पानी व मलबा घर में घुसा

Spread the love

क्षेत्र में हुई तेज बारिश के कारण विकास खंड धर्मपुर की ग्राम पंचायत जाबली के सूजी संपर्क मार्ग पर बनी पुलिया बंद होने से बारिश का सारा पानी व मलबा  घर मे घुस गया ‌।

सूजी निवासी नंद किशोर सूद ने बताया कि मलबे से घर के पास बनी पुलिया बंद होने से रात्रि में घर के सभी कमरों में पानी भर गया जिसके कारण घर में सामान खराब हो गया तथा परिवार सहित बच्चों को पूरी रात बैठ कर बितानी पड़ी ।