महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह की वजह से कुछ यात्रियों ने छलांग लगा दी. वहीं इस दौरान दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने इन यात्रियों को कुचल दिया, जिनमें से 13 लोगों की मौत हो गई.महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है. इन 13 लोगों में 7 की पहचान हुई है. वहीं 3 का शरीर पूरी तरह कट गया है, जिनकी पहचान होना बाकी है. मृतकों में कुछ बॉडी के सर तो कुछ बॉडी के अन्य भाग न मिलने से पहचान में बाधाएं आ रही हैं.महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है. इन 13 लोगों में 7 की पहचान हुई है. वहीं 3 का शरीर पूरी तरह कट गया है, जिनकी पहचान होना बाकी है. मृतकों में कुछ बॉडी के सर तो कुछ बॉडी के अन्य भाग न मिलने से पहचान में बाधाएं आ रही हैं.
जलगांव जिले में हुई रेल दुर्घटना के संबंध में पाचोरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पाचोरा सिटी पुलिस स्टेशन में धारा 194 के तहत आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है. यह पंजीकरण पाचोरा पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक की शिकायत पर किया गया है.
अफवाह फैलाने से हुई घटना
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 2 चायवालों के अफवाह फैलाने से ये घटना घटी है. पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार भी इस मामले में अहम बैठक ले रही है. रेलवे पुलिस के साथ-साथ अब महाराष्ट्र पुलिस भी इस रेल दुर्घटना की जांच करेगी. रेलवे बोर्ड ने मृतकों के परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये तथा मामूली रूप से घायल लोगों के लिए 5,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.