सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में आज विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र चंबा की ग्राम पंचायत सिल्लाघ्राट व जडेरा ,विधानसभा क्षेत्र चुराह की ग्राम पंचायत भंजराड़ू व तीसा ,विधानसभा क्षेत्र भटियात की ग्राम पंचायत नैनीखड़ व ककीरा और विधानसभा क्षेत्र डलहौजी की ग्राम पंचायत हिमगिरी व डियूर में कार्यक्रम आयोजित हुए।
विभाग के साथ संबद्ध सांस्कृतिक दल प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा ,चंबा रंगदर्शन चंबा और आर्यन कला मंच उदयपुर व युवा किसान मंच टिकरी के कलाकारों ने गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं और कार्यक्रमों का बखान किया और लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी प्रेरित किया।
कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के अन्तर्गत वृद्ध, एकल नारी, कुष्ठ रोगी, ट्रांसजेंडर, विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जा रही है। कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, जनमंच, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री सहारा योजना तथा हिमकेयर योजना की जानकारी लोगों तक पहुंचाई।
कलाकारों ने लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने स्थानीय भाषा में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को बताया कि हमारे युवाओं का पूरी तरह स्वस्थ एवं जागरूक होना आवश्यक है। और उन्हें नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहना चाहिए । कलाकारों ने बताया अभिभावकों को अपने बच्चों की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखनी चाहिए।
इन कार्यक्रमों के दौरान प्रधान ग्राम पंचायत भंजराड़ू कृष्णा महाजन, प्रधान तीसा पंचायत ललिता ,उप प्रधान पंचायत सिल्लाघ्राट दिनेश कुमार ,प्रधान पंचायत नैनीखड़ कमलेश मौजूद रहे।
12 दिसंबर( रविवार )को यहां आयोजित होंगे कार्यक्रम
12 दिसंबर को विधानसभा क्षेत्र चंबा के तहत ग्राम पंचायत प्रोथा व कुरेणा ,विधानसभा क्षेत्र चुराह के तहत ग्राम पंचायत सनवाल व देहग्रां ,विधानसभा क्षेत्र भटियात के तहत ग्राम पंचायत कुड्डी व होबार जबकि विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के तहत ग्राम पंचायत सुनुह व भांदल में कार्यक्रम आयोजित होंगे।