मुख्य राज्य सूचना आयुक्त नरेंद्र चौहान ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जनभागीदारी को सशक्त बनाने और शासन व प्रशासन के कार्यों में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित बनाने के लिए सूचना का अधिकार अधिनियम महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । वे सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के प्रभावी कार्यान्वयन को लेकर प्रथम अपीलीय अधिकारियों और जन सूचना अधिकारियों के लिए आज बचत भवन में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे । उपलब्ध करवाई जाने वाली सूचना में पारदर्शिता की आवश्यकता पर जोर देते हुए मुख्य राज्य सूचना आयुक्त ने कहा कि कार्यालय में उपलब्ध दस्तावेज को सुव्यवस्थित ढंग से सूचीबद्ध किया जाना चाहिए । उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न वित्तीय नियमों और ऑफिस मैनुअल का कार्यालय दस्तावेज प्रबंधन में पालन सुनिश्चित बनाया जाएं ।

