पुलिस थाना लंबागांव के तहत प्लेटा गांव में एक महिला ने घर के पास जंगल में पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की पहचान 32 वर्षीय अंजू पत्नी बलजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अंजू 6 अप्रैल को दोपहर बाद घर से अचानक गायब हो गई थी। परिजनों द्वारा बहू को हर जगह ढूंढा गया, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद परिजनों ने थाने में बहू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी बहू के पास कोई बच्चा नहीं था जिसके चलते वह अक्सर परेशान रहती थी। 6 अप्रैल को दोपहर के बाद उनकी बहू अचानक कहीं चली गई।
वही, शनिवार देर शाम जब गांव का एक व्यक्ति जंगल में लकड़ियां लेने गया, तो उसने अंजू को फंदे पर लटका हुआ देखा।इसके बाद उसने इसकी सूचना अंजू के परिवार वालों को दी, और साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को सिविल अस्पताल पालमपुर भेज दिया गया है।