हिमाचल प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि मेले के अंतिम दिन चौहटा जातर में देवी-देवताओं के बैठने के स्थान को लेकर विवाद हो गया। चौहटा जातर में बैठने की जगह न मिलने पर देवत श्री गोरखनाथ, जय देव रिजाइन रियागड़ू और लंजनु देव नाराज होकर राजदेवता माधोराय के मंदिर पहुंच गए और अपना रोष जताया। हालांकि बाद में प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझा। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने कहा कि नाराज देवताओं को बैठने की जगह दे दी गई है।