चुनाव के दौरान गलत मंसूबे पालने वाले नहीं बच सकेंगे : एएसपी अशोक वर्मा

Spread the love

लोकसभा चुनावों में गड़बड़ी फैलाने का मंसूबा पाले लोगों को बद्दी जिला पुलिस ने सख्त चेतावनी दे दी है। बद्दी के एएसपी अशोक वर्मा ने आज कहा कि पुलिस की गलत कार्यों में शामिल लोगों पर बद्दी पुलिस की कड़ी नजर है। उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाका होने के बावजूद पुलिस ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए कमर कस ली है।

उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों के भीतर बद्दी जिला पुलिस कई अपराधियों को जेलों की सलाखों के पीछे पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि मानपुरा पुलिस ने 24 पेटी देसी शराब के साथ आगरा निवासी राजेश कुमार को गिरफ्तार किया। बिलांवली पुलिस 9 पेटी देसी शराब के साथ सुरेश नामक युवक को गिरफ्तार किया। बरोटीवाला पुलिस ने ट्रक की तलाशी में 19.738 ग्राम चुरा पोस्त बराम किया। इस मामले में बरोटीवाला निवासी ट्रक चालक हुसन चंद्र को गिरफ्तार किया गया।अवैध खनन करते हुए बद्दी पुलिस एक जेसीबी दो टिप्पर पकड़े यह अवैध खनन बालद नदी में किया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर बद्दी पुलिस ने की कार्यवाही की।उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि लोकसभा चुनाव के चलते लोग अपने लाइसेंसी हथियारों को पुलिस थानों में समय पर जमा करवा दें। यदि बाद में किसी के पास हथियार पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।