फतेहाबाद : जिले के गांव बडोपल के पास रविवार सुबह चलती बस से युवक नीचे गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को नागिरक अस्पताल लेकर गए जहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रोहतक निवासी शिवा के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौप दिया है। बताया जा रहा है कि शिवा अपने दोस्त के साथ फतेहाबाद में किसी काम से आ रहा था दोनों बस में सवार थे। शिवा पिछली साइड की खिड़की बद कर रहा था. अचानक वह खिडकी से बाहर जा गिरा।