चंडीगढ़ शिमला NH-5 पर चक्की मोड के पास छाई धुंध गाडियां चलाना हुआ मुश्किल, विजिबिलिटी हुई कम

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में मौसम परिवर्तनशील हो चुका है ऐसे में NH- 5 पर भी धुंध होने के कारण विजिबिलिटी कम हुई है नेशनल हाईवे 5 पर चक्की मोड पर धुंध छाई होने के कारण विजिबिलिटी कम हुई है जिस कारण वाहन चालकों को भी वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

रविवार का दिन है ऐसे में पर्यटकों की काफी तादाद NH पर देखने को मिल रही है जिला प्रशासन सोलन ने इसको लेकर लोगों से सावधानी से वाहन चलाने के अपील की है। वहीं पुलिस बल की तैनाती भी NH- 5 पर की गई है। वहीं जिला प्रशासन ने मौसम को देखते हुए फोरलेन निर्माण कर रही कम्पनी के अधिकारियों को भी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।