पुलिस थाना जवाली के तहत ग्राम पंचायत भोलखास के चकबन में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर से 216 ग्राम च#रस बरामद करते हुए घर की मालकिन को गिरफ्तार किया है।
एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भोलखास में एक घर में चरस रखी है, जिस पर पुलिस ने घर की तलाशी ली, तो वहां से पुलिस के हाथ 216 ग्राम चरस लगी। पुलिस ने घर की मालकिन सीमा देवी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।