पुलिस चौकी ऊना के तहत शहर के वार्ड नंबर 8 में अज्ञात शातिरों ने घर के ताले तोड़कर एक लाख की नगदी सहित सोने के जेवरात पर हाथ साफ किए हैं। पुलिस ने घर मालिक की शिकायत पर मौके पर पहुंची और बयान दर्ज कर मामले को लेकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में मंजू कपिला निवासी वार्ड नंबर 8 ने बताया कि किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर गए थे। दो दिन बाद शनिवार शाम को घर पहुंचे, तो पाया कि कमरे के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है, और घर का पिछले दरवाजे का ताला भी टूटा हुआ है।
उन्होंने बताया कि अलमारी में रखे एक लाख की नगदी व 6 तोले सोना गायब है। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि मामले को लेकर शिकायत मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।