घंण्डीर में आयोजित होगा 26वां जन मंच कार्यक्रम….

Spread the love

 

प्रदेश सरकार द्वारा लोगों की समस्याओं को शीघ्र निपटाने के लिए चलाए गए जन मंच कार्यक्रम की कड़ी में झंण्डूता विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बल्हसीणा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घंण्डीर में 26वां जन मंच कार्यक्रम रविवार 1 मई,2022 को प्रातः 10 बजे आयोजित किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज करेंगे। जन मंच कार्यक्रम में ग्राम पंचायत झबोला, दसलेहड़ा, बल्हसीणा, घंण्डीर, मलांगण तथा बलघाड़ के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जाएगा। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।