नगरोटा बगंवा गोली कांड में अपने भाई – भाभी की हत्या में फरार मुख्य आरोपी दीपक कुमार की पत्नी व बेटी को नगरोटा बगंवा पुलिस थाना द्वारा 4 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें रविवार को पुलिस ने अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों को 7 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस द्वारा रविवार को घटनास्थल की निशानदेही के लिए दीपक कुमार की पत्नी व बेटी को ले जाया गया।
जिन्होंने मौका की निशान देही करवाई व दीपक कुमार द्वारा प्रयोग की गई 12 बोर राइफल को भी अपने घर से बरामद करवाया है। जिसके बाद धर्मशाला से RFSL टीम को बुलाया गया व 12 बोर राइफल को कब्जे में लिया गया। राइफल से एक खाली खोल भी बरामद हुआ है, बरामद खाली खोल उसी कंपनी का पाया गया जिससे कंपनी का खाली खोल 2 नवंबर को घटनास्थल से बरामद हुआ था। मामले में जिला पुलिस की आगामी कार्रवाई जारी है।