गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज दिनांक 16 जुलाई, 2025 विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की दिशा में मार्गदर्शन हेतु एक प्रेरणादायक सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र शूलिनी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. अज़हर शहाब और पी.एच.डी. स्कॉलर देबाश्रिता दास द्वारा लिया गया।
डॉ. अज़हर शहाब, जो शूलिनी विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में एक योग्य मनोवैज्ञानिक और सहायक प्रोफेसर हैं, ने छात्रों को करियर चयन के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने छात्रों को बताया कि कक्षा 9वीं और 10वीं से ही अपनी रुचियों और क्षमताओं के आधार पर उपयुक्त विषय चयन कर वे अपने करियर की मजबूत नींव रख सकते हैं।
उनके साथ पीएच.डी. स्कॉलर देबाश्रिता दास ने भी छात्रों से संवाद करते हुए उन्हें अपने व्यक्तित्व और रुचियों की पहचान कर सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ लखविंदर कौर अरोड़ा ने दोनों अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे प्रेरणादायक सत्र विद्यार्थियों को आत्मविश्लेषण और भविष्य की योजना बनाने में अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने डॉ. अज़हर शहाब और देबाश्रिता दास को स्मृति चिह्न भेंट कर विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की।
यह सत्र न केवल जानकारीपूर्ण रहा, बल्कि छात्रों को अपने सपनों को समझने और उन्हें साकार करने की दिशा में प्रेरित भी किया। विद्यालय प्रधानाचार्या ने दोनों विशेषज्ञों को उनके बहुमूल्य समय और ज्ञान साझा करने के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।