सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत सलवाना के गमोहू गांव में भारी वर्षा से प्राथमिक और मिडल स्कूल सहित ग्रामीणों के पांच मकानों को पहाड़ी के मलबे की जद में आने का खतरा बना हुआ है। गुरुवार को खतरे को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल में छुट्टी कर दी है। पहाड़ी दरकने से जहां पर भारी मलबा आने से सड़क बंद हो गई है तो वही पर प्राथमिक और मिडल स्कूलों और पांच घरों का रास्ता भी अवरुद्ध हो गया है।वही, सूचना मिलने पर प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं सुंदर नगर के विधायक राकेश जंवाल मौके पर पहुंचे। स्थिति का जायजा लेते हुए प्रभावित लोगों और स्कूल प्रबंधन से बातचीत कर हरसम्भव सहायता करने क आश्वासन दिया। मौके पर विधायक राकेश जम्वाल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द सुरक्षात्मक अतिआवश्यक कार्रवाई अमल में लाते हुए बंद रास्ते व सड़क को बहाल करने की बात कही। इसके साथ विधायक राकेश जंवाल ने एसडीएम सुंदरनगर से मामले को लेकर अतिआवश्यक कार्रवाई अमल में लाने को लेकर बात की। पांचों घरों के मुखिया लालमन, इंद्र देव, लता देवी, देशराज सहित परिवारजनों से बातचीत करते हुए हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया है।इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल के साथ पंचायत प्रधान चंपा देवी, कंदार पंचायत के उपप्रधान प्रकाश, मंडल प्रवक्ता देशराज ठाकुर और क्षेत्र के अन्य लोग मौजूद रहे।