चंबा 09,जुलाई
धर्मशाला में 14 जुलाई को होने वाली गद्दी और गुज्जर कल्याण बोर्ड की बैठक को मध्य नजर रखते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा की अध्यक्षता में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में गद्दी और गुर्जर कल्याण बोर्ड से जुड़े विकासात्मक कार्यों के मुद्दों पर व विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें मुख्यता सड़क,सामुदायिक भवन, बंकर,सराय भवन कम वोल्टेज समस्या और पैदल पुलियों व अन्य विभिन्न कार्य योजनाओं पर चर्चा की गई। अमित मैहरा ने विभागीय अधिकारियों से जन कल्याण से संबंधित सुझाव भी मांगे है।
बैठक में सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा ,जिला राजस्व अधिकारी एवं कार्यवाहक एसडीम चंबा सुनील कुमार कैंथ, जिला योजना अधिकारी गौतम शर्मा, उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण चंद्रवीर सिंह , जिला आयुर्वेदिक अधिकारी अनिल गर्ग, उप निदेशक उच्च शिक्षा प्यार चंद चारक, सहायक आरण्यपाल चंबा संजीव सिंह, खंड विकास अधिकारी चंबा ओपी ठाकुर, मैहला के रजनीश शर्मा, भटियात के बशीर खान , वरिष्ठ प्रबंधक एनएचपीसी इलेक्ट्रिक पावर स्टेशन -2 विनेश व अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।