गऊशाला से समान चोरी के मामले मे आरोपी भवानी सिंह गिरफ्तार 

Spread the love

 अर्की निवासी श्री मानक चन्द ने पुलिस थाना अर्की में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि इनकी पत्नि ने इन्हें फोन करके बतलाया कि गऊशाला के दरवाजे का ताला टुटा हुआ है तथा अन्दर रखे खाना बनाने वाले 02 टोकने गायब है तथा इन्हें शक है कि उक्त दोनों टोकनों को कोई चुरा के ले गया है इन दोनो टोकने की कीमत करीब 50,000 हजार है । जिस पर पुलिस थाना अर्की में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया । इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान पुलिस थाना अर्की की टीम द्वारा तवरित कार्यवाही करते हुए चोरी हुई सम्पति एवं आरोपी की तलाश शुरू कर दी तथा तलाश के दौरान उक्त मामले में संलिप्त आरोपी भवानी सिंह उर्फ़ भवानी पुत्र जय सिंह निवासी गाँव बड़ोग डाकखाना जोब्ड़ी तहसील अर्की जिला सोलन, हि०प्र० उम्र 26 वर्ष को 19-12-2025 को गिरफ्तार किया गया तथा चोरी हुए दोनों टोकणों को आरोपी की निशानदेही पर बरामद किया गया I गिरफ्तार आरोपी को आज दिनांक 20-12-2025 को माननीय अदालत में पेश किया जा रहा है I जाँच के दौरान गिरफ्तार आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल करने पर पाया गया कि उक्त आरोपी पहले भी अपराधिक वारदातों में संलिप्त रहा है जिसके विरुद्ध पुलिस थाना अर्की में चिट्टा तस्करी के 02 मामले दर्ज है जिसमे 18.38 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था I मामले में जाँच जारी है I