खेल युवाओं को लक्ष्य के प्रति समर्पित बनाने में सहायक – डॉ. शांडिल

Spread the love

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि खेल-कूद प्रतियोगिताएं युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित बनाने में सहायक सिद्ध होती हैं। डॉ. शांडिल गत सायं सोलन विधानसभा क्षेत्र के ममलीग में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित ओपन वर्ग तथा वार्ड वाइज वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

डॉ. शांडिल ने कहा कि खेल जहां युवाओं को शारीरिक रूप से मज़बूत व मानसिक रूप से एकाग्र बनाता है वहीं नशे से दूर रखने में भी सहायक बनते हैं। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं को अनुशासन, नेतृत्व, समय प्रबंधन इत्यादि में निपुण बनाते है। उन्होंने कहा कि तकनीक के युग में सभी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए खेलों को अपनाना चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि युवाओं को खेल गतिविधियों से अधिक से अधिक जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार यथासम्भव प्रयास कर रही है।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग में ओपन वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 18 टीमों ने भाग लिया वहीं वार्ड वाइज वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 08 टीमों ने भाग लिया।
स्वास्थ्य मंत्री ने ओपन वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता की विजेता टीम सूरज रावत चडीगढ़ को 21 हजार रुपए और उप विजेता जतोग टीम को 15 हजार रुपए देकर सम्मानित किया। उन्होंने वार्ड वाइज वॉलीबॉल प्रतियोगिता टीम की विजेता टीम कांशी पट्टा को 4100 रुपए तथा उप विजेता टीम सतडोल को 3100 रुपए देकर सम्मानित किया।
उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग में बने इनडोर स्टेडियम की शीघ्र मुरम्मत करवाने का आश्वासन भी दिया।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
इस अवसर पर खण्ड कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, ग्राम पंचायत ममलीग के प्रधान हरि चन्द ठाकुर, ग्राम पंचायत ममलीग के उप प्रधान संदीप, ग्राम पंचायत ममलीग की पूर्व प्रधान द्रोपती राठौर, ग्राम पंचायत सतड़ोल के पूर्व प्रधान अनिल, राम लाल, त्रिलोक शांडिल, बलदेव शांडिल, आर.आर. शर्मा, हरि दत्त, विवेक परिहार, भूमि नन्द, के.डी. तनवर, राम स्वरूप, नायब तहसीलदार ममलीग सुरेन्द्र चन्देल, ज़िला कल्याण अधिकारी सोलन गावा सिंह नेगी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग के प्रधानाचार्य राजेश चौहान, विभिन्न विभागों के अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा खिलाड़ी उपस्थित थे।