खिडक़ी की ग्रिल काटकर पौने 6 लाख के गहने ले उड़े चोर

Spread the love

सुंदरनगर में चोरी की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। ताज़ा मामले में सुंदरनगर की ग्राम पंचायत जुगाहण के जरल गांव में देर रात चोरों ने एक घर की ग्रिल काटकर अलमारी से करीब 5 लाख 70 हजार रुपए के गहने व 11 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी प्रेम चौधरी के घर में हुई है।

बुधवार सुबह साढ़े 4 बजे जब प्रेम चौधरी की पत्नी उठी और सफाई के लिए कमरा खोला, तो वह खुल नहीं पाया। इसके बाद वह बाहर आंगन में गई, तो देखा कि खिडक़ी की ग्रिल निकली हुई है और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है। इसके आद जब महिला ने अलमारी देखी, तो सोने और चांदी के गहनों सहित 11 हजार की नकदी गायब पाई गई। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है और जांच की जा रही है।