खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने ग्राम पंचायत औहर में किए 31 लाख के उद्धघाटन जिसमे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला औहर में 10 लाख रु से निर्मित स्कूल के कला मंच का उद्घाघाटन किया, 15 लाख रु से निर्माण किए गए औहर स्कूल के खेल स्टेडियम तथा 6 लाख रु से निर्मित ग्राम पंचायत औहर के सामुदायिक सेवा केंद्र का उद्धघाटन किया । इसके उपरांत भजवानी पुल पुर्ननिर्माण समिति ने भजवानी पुल के निर्माण के 103 करोड़ रु स्वीकृत करवाने के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया ।इस अवसर पर भजवानी पुल पुर्ननिर्माण समिति प्रधान तथा कार्यकारणी ने गुर्ज देकर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग को सम्मानित किया । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा विभिन्न खेलों में मौका प्रदान करने के लिए कला मंच तथा खेल स्टेडियम अहम भूमिका निभाएगा । बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा के साथ खेलों का बड़ा ही महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के लोगों के बेहतर सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए गोविंद सागर झील पर भजवाणी पुल के निर्माण लिए 103 करोड़ रु की स्वीकृत करवाई । इस पुल बन के जाने से ग्राम पंचायत औहर के साथ जिला बिलासपुर की 40 ग्राम पंचायतों के लोग लाभविंत होंगे । यह पुल इस क्षेत्र के विकास के लिए अहम भूमिका अदा करेगा ।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत औहर के विभिन्न विकास कार्यों पर एक करोड़ 31 लाख रु खर्च किए गए उन्होंने बताया कि औहर बाजार की सड़क में इंटरलॉक टाइलें डालने के लिए 8 लाख रु व्यय किए गए । भगेड़ से औहर सड़क की रिटायरिंग करने के लिए 12 लाख रुपए खर्च किए । भजवानी से रूपेहड़ सड़क की मुरम्मत के लिए 10 लाख रु खर्च किए जा चुके है । इस क्षेत्र में पीने की पानी की समस्या के हल के लिए 16 करोड़ रु की उठाऊ पेयजल योजना की स्वीकृति मिल चुकी है इस पेयजल योजना में सतलुज से पानी उठाया जाएगा । इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत औहर ने मंत्री को शॉल तथा टोपी से सम्मानित किया । इस मौके पर दिनेश कुमार तथा मदन लाल को कोविड 19 के दौरान बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए मंत्री द्वारा प्रशस्ति से सम्मानित किया । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर , स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य तिलक राज शुक्ला, ग्राम पंचायत प्रधान प्रेमलता, ग्राम पंचायत उपाध्यक्ष रणजीत सिंह ,भजवानी पुल पुर्ननिर्माण समिति अध्यक्ष देश राज, ठेकेदार सीमा, पूर्व प्रधान जगत राम,प्रेम लाल, जगदीश, लेख राम ,दिनेश उपस्थित थे ।