बिलासपुर 26 मार्च – खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग 27 मार्च को प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत कपाहड़ा के चढ़ोल में संगम युवक मंण्डल के भवन का लोकार्पण करेंगे, 12.15 बजे समलोहल जन समस्यांए सुनेगें तत्पश्चात 1 बजे वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कपाहडा में प्रार्थना सभा के नवनिर्मित स्टेज तथा 2ः30 बजेे चेली में ओवर हैड़ टैक का लोकापर्ण करेगें। खाद्य मंत्री संाय 3ः15 मिनट पर गुरनाडू तथा 4 बजे चलारन में जनसमस्यांए सुनेगें त्तपश्चात धीणवां में सामुदायिक भवन का उदद्याटन सहित पेयजल के नवनिर्मित ओवर हैड़ टैक व बैहलकु बस्ती के लिए निर्मित सड़क का उदद्याटन करेंगें। खाद्य मंत्री सांय 6 बजे जोल (कगडाणी) में लोगो की जनसमस्यांए सुनेंगें। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।