बिलासपुर 11 मार्च – खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग 12 मार्च को प्रातः 11 बजे राजकीय संस्कृत काॅलेज डंगार में राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे। 13 मार्च को प्रातः 11 बजे शिवा कॉलेज ऑफ एजुकेशन घुमारवीं में राज्य स्तरीय इंटर बीएड कॉलेज लड़के/लड़कियां की युगल नृत्य एवं भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे तथा 1 बजे को ग्राम पंचायत अमरपुर के विजयपुर गांव में जन शिकायतें सुनेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।