सराज घाटी में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हा#दसा सामने आया है, जहां ऑटो के खाई में गिरने से एक भाई की मौ#त जबकि दूसरा गंभीर जख्मी हुआ है। जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब 7 बजे पेश आया जब दोनों सगे भाई योगेश व दिनेश मेला लगाने सराज के सुरासणी (भाटकीधार) मेले में मन्यारी की दुकान लगाने जा रहे थे। इसी दौरान लम्बाथाच-शिलिबागी सड़क के बगलयारा नामक स्थान पर पहुंचते ही ऑटो अनियंत्रित होकर करीब 500 फुट गहरी खाई में जा गिरा।
हाद@सा इतना भयानक था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ऑटो गिरने का धमाका सुन आस-पास के लोग इक्कट्ठा हुए व घायलों के बचाव के लिए घटनास्थल पर पहुंचे तो पाया कि बड़े भाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरा भाई घायल बताया जा रहा है। हादसे में मृ#तक की पहचान योगेश कुमार (संजू) पुत्र लोहारू राम गाँव कोट पंचायत नौण मंडी के रूप में हुई है। हा#दसे की खबर के बाद पूरे कोट गांव में शोक की लहर है।