क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के गायनी वार्ड में सीलन होने की वजह से परेशान हो रहे मरीज

Spread the love

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन जिला का सबसे बड़ा अस्पताल है जहां पर सोलन, शिमला और सिरमौर के लोग अपना इलाज करवाने के लिए आते है।आज अस्पताल बदहाली के आंसू बहाने लगा है। अस्पताल का गायनी वार्ड जहां पर नवजात शिशुओं और गर्भवती महिलाओं को रखा जाता है वहां के खस्ता हालात से इन दिनों मरीज परेशान है।

यहां पर दीवारों पर आई सीलन के कारण कई बीमारी होने का खतरा बना हुआ है। मरीज तो मरीज अब तीमारदारों को भी यहां बीमार होने का डर सताने लगा है।

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के एमएस डॉ संदीप जैन का कहना है की गायनी वार्ड में आ रही सीलन के बारे में उन्होंने संज्ञान लिया है और इस विषय में पीडब्ल्यूडी विभाग से बात की गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही एस्टीमेट बनाकर इसको लेकर कार्य किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि गायनी वार्ड के ऊपर वाली मंजिल में पानी की लीकेज होने की वजह से दीवारों में सीलन आ रही है जिसकी शिकायत उन्हें पहले भी कई बार मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसे ठीक करवा दिया जाएगा ताकि यहां आने वाले मरीज और तीमारदारों को किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो सके।