क्लीन में सं#दिग्ध परिस्थियों में महिला की मौ#त

Spread the love

सोलन  के कलीन में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ#त हो गयी। आज यूपी के बिजनौर निवासी उसके परिजनों ने सोलन पहुंच कर पुलिस को उसके ससुरालियों पर संदेह जताते हुए शिकायती पत्र सौंपा।मृ#तका के भाई अक्षय और रमेश ने बताया कि मृ#तका रश्मि उर्फ गो#ली दो बच्चों की मां थी। वाह कान से कुछ ऊंचा सुनती थी। उसका पति अश्वनी भी दिव्यांग है। और वह कलीन में दुकान चलाता है।कल अश्वनी ने उन्हें फोन करके रश्मि की मौ#त की जानकारी दी लेकिन उसने तीन बार में उन्हें अलग अलग कहानी उन्हें बताई। इस पर उन्हें संदेह हुआ। आज वे सोलन पहुंचे तो उन्होंने रश्मि के श#व को देखा उसके गले पर गला दबाने के निशान साफ दिखाई पड़े।इसपर उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत  दी और पुलिस ने सब का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।