कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा की अंडर-19 कबड्डी टीम ने विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बणी (सिरसा) में 1 से 3 अगस्त, 2025 तक आयोजित सीबीएसई क्लस्टर-XVI कबड्डी प्रतियोगिता में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल खेल प्रेमियों को प्रभावित किया, बल्कि पूरे विद्यालय समुदाय को गौरव से अभिभूत कर दिया। अनुशासन, एकता और समर्पण के साथ मैदान पर उतरी इस प्रतिभावान टीम ने आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय के साथ एक-एक मुकाबला जीतते हुए फाइनल तक का रोमांचक सफर तय किया।
टीम ने प्रतियोगिता का आगाज़ मेज़बान विद्यालय को 39-22 से हराकर किया। इसके बाद शिमला पैराडाइज़ स्कूल को 30-21 तथा दयानंद स्कूल, चोपटा को 28-10 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में किप्स के खिलाड़ियों ने नवेदिता सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ऐलनाबाद (सिरसा) के विरुद्ध जबरदस्त ऊर्जा और रणनीति का प्रदर्शन करते हुए 12-1 के व्यापक अंतर से जीत दर्ज की।
फाइनल मुकाबला अत्यंत रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहा, जिसमें किप्स की टीम ने न्यू ज्ञानधाम पब्लिक स्कूल, नालागढ़ के विरुद्ध बेहद करीबी मुकाबले में शानदार खेल दिखाया। अंतिम क्षण तक जारी इस संघर्ष में केवल 1 अंक के अत्यल्प अंतर (27-28) से किप्स की टीम उपविजेता बनी। यह रजत पदक न केवल टीम के परिश्रम का प्रतीक है, बल्कि भविष्य के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य श्री राजीव गुलेरिया तथा उप प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम ठाकुर ने टीम की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।