बिलासपुर -: निदेशक सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर कर्नल संजीव कुमार ने बताया कि सेना भर्ती रैली जो हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर के उम्मीदवारों के लिए 5 फरवरी से 20 फरवरी तक निर्धारित की गई थी, को कोविड-19 की स्थिति के कारण उच्च अधिकारियों द्वारा स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को नई तिथियां अनुसूची प्राप्त होने पर बाद सूचित की जाएंगी।