गुरुवार को लाहौल-स्पीति विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर ने नामांकन भर दिया है। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे। लाहौल स्पीति में भाजपा ने कांग्रेस के बागी रवि ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है तो भाजपा से बगावत करने वाले डॉ. रामलाल मारकंडा निर्दलीय चुनाव में उतरने का ऐलान कर बैठे हैं। वहीं, कांग्रेस ने अनुराधा राणा पर दांव खेला है।