जिला लाहौल स्पीति में लोगों को घर द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं। और रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया को भी चरणबद्ध तरीके से अंजाम दिया जा रहा है। यह बात आज अनुराधा राणा ने जिला अस्पताल केलांग में अल्ट्रासाउंड मशीन का विधिवत रूप से लोकार्पण करने के उपरांत कही।
अनुराधा राणा ने कहा कि उदयपुर अस्पताल के लिए भी जल्द ही अल्ट्रासाउंड की मशीन उपलब्ध करवा दी जाएगी। अनुराधा राणा ने इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रोशन लाल को निर्देश दिए की जब तक उदयपुर हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड की मशीन स्थापित की जाएगी उससे पूर्व अल्ट्रासाउंड के लिए एक डॉक्टर को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि लंबे अरसे के बाद लोगों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध हुई है इससे पूर्व लोगों को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए दूसरे जिलों का रुख करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि लोगों के दर्द को समझते हुए उन्होंने इस कार्य को अपनी प्राथमिकता में शुमार किया था। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कहा कि अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए समय सारणी निर्धारित की जाए जिसमें गर्भवती महिलाओं के लिए सप्ताह में तीन दिन अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराई जाए और तीन दिन सामान्य रोगियों के लिए निर्धारित किया जाए ताकि सभी लोगों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में केलांग हॉस्पिटल में तीन स्पेशलिस्ट तैनात है। उन्होंने इस बात पर भी बल देते हुए कहा कि अस्पताल के संपर्क मार्ग को चौड़ा करने का कार्य शुरू किया जा रहा लिहाज़ा स्थानीय लोगों का सहयोग अपेक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में लिफ्ट और रैंप बनाने का कार्य भी जल्द शुरू होने वाला है।
विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि केलांग हॉस्पिटल में जरूरी सुविधाओं में भी बढ़ोतरी हो और नए भवन के निर्माण के लिए उपयुक्त साइट वाली जमीन भी तलाशी जा रही है, ताकि आने वाली पीढियां को एक बेहतर अस्पताल मिल सके। उन्होंने कहा कि पूरे जिला में स्वास्थ्य संस्थानों के खाली पदों को भी भरने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले स्वास्थ्य मेलों के तहत ही अल्ट्रासाउंड का लाभ मिलता था लेकिन अब स्थाई रूप से ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा अब शुरू हो चुकी है और लोगों को इसका लाभ लगातार ही मिलता रहेगा।
इस अवसर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोशन लाल, अल्ट्रासाउंड के डॉक्टर तरुण व अन्य डॉक्टर व कर्मचारी मौजूद रहे।