उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी ने आज यहां जिला के कण्डाघाट की कवियित्री तन्वी शर्मा के प्रथम काव्य संकलन ‘अभ्युत शांति से उदय’ का विमोचन किया। कुतिका कुल्हारी ने इस अवसर पर कवियित्री तन्वी शर्मा को उनके काव्य संकलन के लिए बधाई देते हुए आशा जताई कि वे भविष्य में राष्ट्रीय तथा अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी लेखन प्रतिभा का लोहा मनवाएंगी। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास सभी को सृजनात्मकता एवं मौलिक लेखन की दिशा में प्रेरित करते हैं। लेखिका तन्वी शर्मा ने अपने प्रथम काव्य संकलन के विमोचन के लिए उपायुक्त सोलन का आभार व्यक्त किया।