कुल्लू में चरस के साथ 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार

Spread the love

कुल्लू  जिला की मणिकरण चौकी पुलिस टीम ने 317 ग्राम चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार कुल्लू थाना के अंतर्गत आने वाले मणिकरण चौकी के प्रभारी अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान कसोल-छलाल पैदल रास्ते पर सामने से एक युवक आया जो पुलिस को देख घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली।

तलाशी लेने पर युवक से 317 ग्राम चरस बरामद हुई। गश्त में शामिल मणिकरण चौकी प्रभारी जय सिंह के साथ-साथ ASI नरेन्द्र कुमार, कॉन्स्टेबल नेत्र सिंह व HHG नरेन्द्र कुमार शामिल थे, जिन्होंने उक्त व्यक्ति को चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।

आरोपी की पहचान गोपाल देव (19) ,पुत्र शुईला, निवासी गांव व डाकघर मलाणा तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चरस को अपने कब्जे में ले लिया है जबकि व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।