जाजर में एक हा#दसा सामने आया है, जहां कार दुर्घटना#ग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौ##त हो गई है। जानकारी के अनुसार मामला मंगलवार सुबह जाजर के समीप पेश आया जब कार (HP-14E-8222) लुहारी से निथर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान जाजर के समीप पहुंचते ही कार दुर्घटना#ग्रस्त होकर खाई में जा गिरी । सोलन की HP 14 E 8222 गाड़ी खाई में गिरने से सोलन टैंक रोड़ निवासी सूरज प्रकाश की हुई मौके पर मौ##त हो गई ।स्थानीय लोगों द्वारा हा#दसे की सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस जांच में जुटी।