कुल्लू: मनाली के भजोगी नाले में आई बाढ़, वोल्वो बस स्टैंड और घरों में घुसा पानी…..

Spread the love

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में शहर के बीचों बीच बहने वाले भजोगी नाले में बाढ़ आने से भारी नुकसान हुआ है। बुधवार सुबह छह बजे अचानक नाले में बाढ़ आ जाने से पानी वार्ड एक, दो और तीन में जा घुसा। साथ हो वोल्वो बस स्टैंड भी नाले में तबदील हो गया।

बस स्टैंड पर खड़ी HRTC बसों में भी पानी से भर गया। तंग नालियों के चलते भारी बारिश होने की सूरत में पानी सडक़ से होते हुए घरों में घुस रहा है। एसडीएम डा. सुरेंद्र ठाकुर ने लोगों से आग्रह किया है कि नदी नालों के पास न जाएं और सतर्क रहें।