कुल्लू पहुंचे अरविंद केजरीवाल, कुछ देर में शुरू करेंगे तिरंगा यात्रा…….

Spread the love

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंचे कुल्लू पहुंच गए हैं। भुंतर एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। 

अरविंद केजरीवाल कुल्लू कॉलेज गेट से लेकर ढालपुर तक 300 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकालेंगे। ढालपुर में ही कुछ देर तक प्रदेश सरकार को शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली व्यवस्था के मुद्दे पर घेरेंगे। हालांकि, आप की कुल्लू में कोई जनसभा नहीं हैं।


इसके बाद वे दिल्ली लौट जाएंगे। पंजाब में आम आदमी पार्टी को मिली धमाकेदार जीत के बाद अब पार्टी का फोकस हिमाचल प्रदेश के 2022 के विधानसभा चुनावों पर है। इसके लिए आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंकना शुरू कर दी है।