कुल्लू जिला के माहुन गांव में मवेशी की मारने के आरोप में 6 आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिला के गड़सा के माहुन गांव में एक मवेशी को काटने की खबर के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया।इसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक (SP)कुल्लू खुद मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया।पुलिस ने कथित तौर पर मवेशी की मारने के आरोप में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने इस घटना के बाद मंडी से फॉरेंसिंक टीम को मौके पर बुलाया है, ताकि साक्ष्य को इकट्ठा किया जा सके।बताया जा रहा है कि मवेशी को मारने वाले जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं और वह क्षेत्र में मजदूरी करते हैं। वह गांव में किराये के मकान में रहते हैं।माहुन गांव के सुजान सिंह पाल ने  पुलिस को लिखित शिकायत दी, जिसमें बताया कि उनके निर्माणाधीन मकान में जम्मू-कश्मीर की लेबर का काम करने वाले छह व्यक्ति शकील अहमद, खदान हुसैन,मुहम्मद असलम, आसिफ हुसैन, खादिमहुसैन व आरिफ हुसैन रहते हैं। रविवार रात करीब 10.30 बजे उन्होंने मकान में कुछ काटने की आवाज सुनी। मगर डर की वजह से वह मजदूरों के कमरे में नहीं जा सके।बीते कल यानी सोमवार को जब को कमरे में गए तो वहां मांस का टुकड़ा मिला। तब तक सभी मजदूर कमरा छोड़कर भाग चुके थे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में एक गाय और बछड़ी कुछ दिनों से घूमते नजर आ रहे थे।मगर आज सुबह गाय के साथ बछड़ी नजर नहीं आई। इससे उन्हें मजदूरों पर शक हुआ और पुलिस को शिकायत दी।SP-DSP खुद मौके पर पहुंचे मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कुल्लू डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन औरDSP हेडक्वार्टर भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान एसपी ने मामले को लेकर आक्रोषित ग्रामीणों को शांत किया और घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। एसपी कुल्लू डा.कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि भुंतर थाना में इसे लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।