कुल्लू के बंजार में आ..ग दो मकान जलकर राख

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के उपमंडल बंजार में एक दिन में आग लगने की दो घटनाएं सामने आई हैं। बंजार की शरची पंचायत के तलिहार गांव में एक ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया।आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है । आग की इस घटना में टेक राम पुत्र कूर्म दत्त, गांव तलिहार बुसारी, बंजार को लाखों की क्षति हुई है।बंजार स्थित जीभी के पास भलाग्रां में एक मकान जलकर राख हो गया है। मकान भाग सिंह पुत्र भगत राम का है। जानकारी के अनुसार मकान में आग शनिवार सुबह लगी। मकान सड़क के पास होने के बावजूद भी आग पर  काबू नहीं पाया गया है। डीएसपी बंजार शेर सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मकान जलने से लाखों का नुकसान हुआ है।