7 नवंबर को एक शिकायतकर्ता हरीश चन्द्र वर्तमान निरीक्षक खादय नागरिक आपुर्ति एवं उपभोगता मामले सोलन ने थाना धर्मपुर में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 07-11-2025 को एक गुप्त सूचना के आधार पर कुमारहटटी बाजार के समीप अवैध रूप से बिकी किये जा रहे 35 एल०पी०जी० सिलेण्डरों को गाड़ी नम्बर सी०एच०-01टी-8953 से ब्रामद किये गये है । उपरोक्त सिलेण्डरों के बारे में ट्रक चालक व हैल्पर कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाये जिस पर पुलिस थाना धर्मपुर में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया । इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान वारदात में संलिप्त वाहन को जब्त करके कब्जा पुलिस में लिया गया। जबकि ब्रामद सिलेण्डरों को शिकायतकर्ता हरिश चन्द्र के के हवाले किया गया । इस वारदात में संलिप्त गाड़ी नम्बर सी०एच०-01टी-8953 के आरोपी चालक किशोर कुमार पुत्र परस राम निवासी गांव तनसेटा डा० खा० जोबडी तह० अर्की जिला सोलन हि०प्र० उम्र 37 वर्ष व परिचालक धीरेन्द्र सिह पुत्र स्व० उमेद सिंह निवासी से0 12 चण्डीगढ़ उम्र 35 वर्ष को नोटिस अधीन धारा 35 (3) BNSS के तहत पाबन्द किया गया। अभियोग के अन्वेषण के दौरान पाया गया कि उपरोक्त आरोपीगण बाहरी राज्यों से अवैध रूप से सिलेण्डर लाकर हिमाचल में बेच देते थे। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।