कुपवी में CM के डिनर में “जंगली मुर्गा” परोसे जाने के दावे पर FIR

Spread the love

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू  के हालिया कुपवी दौरे के दौरान रात्रि भोज में कथित रूप से परोसे गए “जंगली मुर्गे” को लेकर विवाद गहरा गया है। इस मामले में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो (Video) के आधार पर पंचायत प्रधान सुमन चौहान और स्थानीय निवासी नीटू कुमार की शिकायत पर पुलिस थाना कुुपवी में आईपीसी की धारा 353(2) और 356 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।पंचायत प्रधान सुमन चौहान द्वारा दी शिकायत के अनुसार, 13 दिसंबर  को टिक्कर गांव में एक विशेष अतिथि के स्वागत के लिए महिलाओं द्वारा पारंपरिक भोजन तैयार किया गया था। शिकायत में बताया गया कि मीडिया में एक फर्जी मेन्यू (fake menu) प्रसारित किया गया, जिसमें पारंपरिक भोजन को गलत तरीके से दिखाया गया। आरोप है कि मीडिया द्वारा इस झूठे प्रचार से क्षेत्र की संस्कृति और रीति-रिवाजों को बदनाम करने की कोशिश की गई।पंचायत प्रधान सुमन चौहान और शिकायतकर्ता नीटू कुमार ने कहा कि जिस जंगली मुर्गे के बारे में चर्चा की जा रही है, वह इस क्षेत्र में पाया ही नहीं जाता। उन्होंने इसे पूरे  चेहता परगना समुदाय के लिए अपमानजनक बताया और संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पारंपरिक भोजन और संस्कृति (Traditional food and culture) को लेकर फैलाई गई भ्रामक जानकारी से पूरे क्षेत्र में गहरा रोष व्याप्त है। पंचायत प्रधान ने कहा कि यह घटना न केवल उनके गांव बल्कि पूरे समुदाय के मान-सम्मान पर प्रहार है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।