कुनिहार : मुनीलाल के निधन पर एसोसिएशन ने व्यक्त किया शाेक….

Spread the love
Association expressed shock on the death of Munilal

पुलिस पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन मुख्यालय कुनिहार के उप प्रधान मुनीलाल के निधन पर एसोसिएशन के प्रधान धनीराम तनवर सहित पूरी कार्यकारणी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। धनीराम तनवर ने बताया कि मुनीलाल बहुत ही ईमानदार व एसोसिएशन के सक्रिय कार्यकर्ता थे, जो कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन से एसोसिशन के सभी सदस्य आहत हुए है।

   

पूरी एसोसिएशन ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। धनीराम तनवर ने बताया कि मुनीलाल का अंतिम संस्कार कल चंबाघाट सोलन में किया गया, जंहा एसोसिएशन ने उनके पार्थिव देह पर श्रद्धांजलि अर्पित की, तो वहीं स्थानीय पुलिस द्वारा भी अंतिम समय पर मुनीलाल के पार्थिव देह पर श्रद्धाजंलि अर्पित कर सम्मान दिया गया।