पुलिस थाना कुनिहार में कार्यरत हैड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार(37) की आज सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेन्द्र आजकल छुट्टी पर अपने गांव सरयांज आया हुआ था । अपनी कार में घर जाते समय सरयाँज के पास कार सड़क से करीब 20/25 फुट नीचे चली गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है । डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही अमल में ला रही है।
![]()
