कालका शिमला नेशनल हाईवे 5 पर बीती रात एक सड़क हादसा पेश आया है जिसमें तेज रफ्तार ट्रक में सड़क किनारे खड़ी बस व कार को टक्कर मार दी, गनीमत यह रही की सड़क दुर्घटना में कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ परंतु बस व कार को खासा नुकसान पहुंचा है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना रात के करीब ढाई से 3:00 के बीच पेश आई है, जिस समय hp -95 0483 नंबर ट्रक शिमला से चंडीगढ़ की ओर जा रहा था , बरूरी के समीप पहुंचते ही ट्रक चालक को नींद की झपकी आने से ट्रक सड़क किनारे खड़ी बस वह गाड़ी से जा टकराया।
इस सड़क दुर्घटना में कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ परंतु बस व गाड़ी को खासा नुकसान पहुंचा है। बस मालिक का कहना है कि इस सड़क दुर्घटना में बस का करीब दो लाख का नुकसान हो चुका है ।