कार में कसोल से चंडीगढ़ ले जाई जा रही थी चरस, दो गिरफ्तार…..

Spread the love

बिलासपुर में पुलिस द्वारा नशा माफिया  के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। इसी के तहत रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग चंडीगढ़ मनाली पर पुलिस थाना के समीप दो युवकों को 130 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना के समीप नाकाबंदी कर जब पुलिस चैकिंग कर रही थी तो उस समय एक गाड़ी को जांच के लिए रोका गया। गाड़ी में 2 युवक सवार थे। पुलिस ने जब तलाशी ली तो उक्त युवकों के कब्जे से 130 ग्राम चरस बरामद हुई। उक्त दोनों युवक इस चरस को कसोल कुल्लू से चंडीगढ़ लेकर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।