कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो ज,,ख्मी

Spread the love

जनपद केकुमारहट्टी नाहन रोड पर बोली के समीप एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। यहां बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से महिला व पुरुष घायल हुए है।

जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल MMU अस्पताल से बोली की तरफ जा रही थी। इसी दौरान बोली के समीप पहुंचते ही सोलन से नाहन की तरफ जा रही कार(HP 17G 3276) ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार पुरुष व महिला घायल हुए है। हादसे के बाद दोनों घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा MMU अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। घायल पुरुष की टांगों में फ्रैक्चर बताया जा रहा है।