हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के लूहरी-सुन्नी मार्ग पर सड़क हादसे में दंपती सहित तीन लोगों की मौ#त हो गई है। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कुमारसैन के तहत आने वाले लूहरी-सुन्नी मार्ग पर रात को एक कार महोली के साथ सतलुज नदी में जा गिरी।
थाना कुमारसेन में अंशुल फनियान पुत्र राधे श्याम निवासी वीपीओ रिब्बा, जिला किन्नौर ने बयान दर्ज कर बताया कि वह HP 25A-4660 नंबर की सेलेरियो गाड़ी से चंडीगढ़ जा रहा था। जिसे अभय कुमार चला रहा था। जब वह महोली सैंज सुन्नी सड़क पहुंचे तो चालक अभय ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर सतलुज नदी में गिर गई।
हादसे में अभय कुमार (25) पुत्र देव राम नेगी गांव झाका रिकांगपिओ, जितेश गांव जानी टापरी और उसकी पत्नी वंशिका (24) की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, हादसे में दो अन्य घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए कुमारसैन अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस मामला दर्जकर हादसे की छानबीन में जुट गई है।
Post Views: 72