हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच देश के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट कांग्रेस का हाथ थामेंगे. विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन करेंगे. करीब 2 बजे कांग्रेस मुख्यालय में दोनों स्टार पहलवान पार्टी में शामिल होंगे.
कांग्रेस दोनों पहलवानों को हरियाणा के चुनावी रण में उतारने की तैयारी में है. बजरंग पूनिया सोनीपत जिले की एक विधानसभा सीट से मैदान में उतार सकते हैं, तो विनेश फोगाट के पास चरखी दादरी, जुलाना व बढ़ाडा से चुनाव लड़ने का विकल्प दिखाई दे रहा है.
Post Views: 42